नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन सख्त: सीमाएं सील, 24×7 चेकिंग और फ्लैग मार्च के आदेश

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। 30 अप्रैल को मल्लीताल क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ज़िला मजिस्ट्रेट वंदना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। ज़िले की सीमाएं सील करते हुए 24 घंटे पुलिस चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, नैनीताल में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध की सघन पूछताछ की जाएगी।

प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थलों पर दिन-रात पेट्रोलिंग अभियान चलाने और फ्लैग मार्च आयोजित करने को कहा है, ताकि आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हो और असामाजिक तत्वों में डर कायम रहे। जुमे की नमाज़ को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नमाज़ स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अर्न्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेशभर में आयोजित किए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

साइबर मॉनिटरिंग भी तेज
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें और नफरत फैलाने वाले वीडियो पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में संबंधित मजिस्ट्रेट व्यापारी और धार्मिक संगठनों से संवाद कर शांति सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

पर्यटकों की सुरक्षा भी प्राथमिकता में
पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सक्षम पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। दोपहिया वाहनों की भी सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही, नगर में चल रहे टैक्सी, बाइकों और फड़ों के सत्यापन अभियान को और तेज करने के निर्देश उपजिलाधिकारी व परिवहन विभाग को दिए गए हैं।

अतिक्रमण और फर्जी अलॉटमेंट पर कार्रवाई के आदेश
नगर पालिका द्वारा आवंटित दुकानों और घरों को नियमविरुद्ध अधिक किराए पर देने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। यदि अलॉटमेंट की शर्तें बदली गई हैं और इससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा है तो ऐसे अलॉटमेंट तत्काल निरस्त किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत: गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले

जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि पहले चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान को दोबारा शुरू किया जाए और अवैध निर्माण के मामलों की सुनवाई 15 दिनों में पूरी कर कार्रवाई की जाए।