बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक में पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि की अर्पित

लालकुआं। बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू द्वारा झंडा फहराकर देश के शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करवाई गई। उन सभी बलिदानों को याद किया गया। अंग्रेजों की गुलामी से लेकर अभी तक देश के खातिर अपने प्राण आहुति दी।
कई युद्ध में शहीद वीर सपूतों की वीरांगनाएं भी शहीद स्मारक पर पहुंचकर नमन करने पहुंची पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे दीपेंद्र कोश्यारी भी इस कार्यक्रम में शरीक रहे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ताओं विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में रहकर देश की शान बढ़ाई। अपने घरों से निकलकर शहीदों को याद किया और देश की आजादी के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद रहे। सभी तिरंगा लेकर भारत माता की गुज करते नजर आए।