(बड़ी खबर) लालकुआं: पहाड़ों में भारी बारिश से गौला नदी में अचानक आया पानी, मची अफरा तफरी, देखें वीडियो…

लालकुआं। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते गौला नदी में शनिवार को अचानक जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे नदी किनारे खनन कर रही कई गाड़ियां पानी के तेज प्रवाह में फंस गईं। इस घटना से खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया और वाहन चालकों व खनन व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई।
सुबह होते ही खनन कार्य में लगे वाहन जैसे-तैसे नदी किनारे सुरक्षित स्थानों की ओर निकाले गए, लेकिन कई वाहन तेज बहाव के कारण नदी के भीतर ही फंसे रह गए। वहीं कुछ वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहनों को निकालते नजर आए।
तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने जानकारी दी कि आज सुबह काठगोदाम बैराज से 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे नदी में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह मात्रा और अधिक बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि मानसून से पहले ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों की नदियों पर दिखाई देने लगा है, जिससे नदी किनारे होने वाले खनन कार्यों पर खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन और वन विभाग की ओर से खनन क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।