बड़ी खबर (नैनीताल): नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित ठेकेदार अब भवन विवाद में फंसा, जल्द हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद ठेकेदार मोहम्मद उस्मान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अब उस पर अवैध निर्माण के आरोप भी लगने लगे हैं। जिला विकास प्राधिकरण ने उसके भवन को लेकर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। प्राधिकरण जल्द ही इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर सकता है।

इससे पहले नगर पालिका ने आरोपी के भवन पर तीन दिन में अवैध निर्माण हटाने का नोटिस चस्पा किया था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वह नोटिस वापस ले लिया गया था। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिला विकास प्राधिकरण की जांच में मोहम्मद उस्मान की संपत्ति भी रडार पर आ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नितिन गडकरी से मुलाकात, उत्तराखंड की कई सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

जांच में सामने आया है कि आरोपी का भवन निर्धारित मानकों से अधिक है और यह संभवतः किसी अन्य व्यक्ति की भूमि पर बना हुआ है। इसके अलावा प्राधिकरण को नक्शे की स्वीकृति, वन भूमि पर निर्माण और तय सीमा से अधिक निर्माण जैसे कई बिंदुओं पर गड़बड़ियां दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड): आपदा प्रबंधन को लेकर इन अफसरों को सौंपी गई अहम ड्यूटी, देखिए पूरी लिस्ट

प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल के मुताबिक गुरुवार को 40 से ज्यादा संपत्तियों का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें मोहम्मद उस्मान सहित 25 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है।

आरोपी को अब अपने भवन से जुड़े दस्तावेज और नक्शा पेश कर पक्ष रखने को कहा गया है। यदि अनियमित निर्माण की पुष्टि होती है तो भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में मेडिकल क्रांति: अब जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से होंगे ऑपरेशन, संजय पाण्डे के दो वर्षों के संघर्ष का बड़ा परिणाम

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के आरोपित के भवन पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से लोग सवाल उठा रहे थे। अब जब जांच प्राधिकरण के हाथ में है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।