नैनीताल रोड पर बड़ा हादसा: खाई में गिरी कार, बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र के भूजियाघाट के पास लमजाला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नितिन गडकरी से मुलाकात, उत्तराखंड की कई सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सूरज सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है। बताया गया है कि तीनों युवक लालकुआं से काठगोदाम स्थित एक मैगी प्वाइंट पर खाना खाने गए थे। लौटते समय कार अचानक संतुलन खो बैठी और सीधी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: कर्ज से परेशान पेपर मिल श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

हादसे की जानकारी मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अलर्ट) उत्तराखंड में बिगड़ सकता है मौसम, इन आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कार तेज गति में थी और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी, जिससे हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।