नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव: किशोरी से दुष्कर्म के बाद भड़की हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस का लाठीचार्ज,… Video

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल शहर बुधवार की रात सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया। रात करीब साढ़े नौ बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें समुदाय विशेष के एक बुजुर्ग पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा। यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद हिंदू संगठनों के सदस्य सड़कों पर उतर आए और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

गुस्साई भीड़ ने विरोध करने वाले लोगों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और एक धार्मिक स्थल के दरवाजे पर पत्थर भी फेंके। अचानक बिगड़े माहौल के कारण पूरा बाजार बंद हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस बीच, आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली को घेर लिया और बाहर धरना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

सूत्रों के अनुसार, किशोरी के साथ पिछले दिनों हुए दुष्कर्म का यह मामला बुधवार देर शाम कोतवाली पहुंचा। जैसे ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली, वे तुरंत कोतवाली पहुंच गए। जल्द ही घटना की जानकारी और लोगों तक भी पहुंच गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर जमा हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की और वाहनों को भी निशाना बनाया। कुछ दुकानदारों को बाहर निकालकर पीटा गया और बचाने की कोशिश करने वालों पर भी डंडे बरसाए गए। हिंसा को बढ़ता देख, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
इस हंगामे के बाद मल्लीताल बाजार से लेकर तल्लीताल तक एक विशेष समुदाय की दुकानें बंद हो गईं। देर रात तक लोग आरोपी को कोतवाली से बाहर निकालने की मांग करते रहे और इसके लिए जमकर नारेबाजी भी की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 01 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

पुलिस अधीक्षक क्राइम जगदीश चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।