दुःखद घटना: हाथी ने रामनगर के टेढ़ा गांव में महिला को कुचला, घास लेने के लिए जंगल गई थी

ख़बर शेयर करें 👉

रामनगर। नैनीताल जिले से दुःखद घटना की खबर सामने आ रही है यहां रामनगर के टेढ़ा गांव में एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से जंगल की ओर घास लेने जा रही थी। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिले में भारी बारिश के चलते शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर के टेढ़ा गांव निवासी अनीता देवी पत्नी जसपाल बुधवार शाम करीब चार बजे जंगल की ओर जा रही थी। तभी वहां अचानक हाथी आ गया और महिला को दौड़ा दिया। महिला भाग पाती तब तक हाथी ने उसे पटक दिया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से राहत, अगली 17 सितंबर को होगी सुनवाई

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुचे। महिला के शव को अस्पताल में लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम आज गुरुवार को किया जाएगा। महिला के तीन बच्चे है जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का है। महिला की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिले में भारी बारिश के चलते शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवाड़ी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा गश्त बढ़ाई जा रही है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।