बिंदुखत्ता: श्रीमद् देवी भागवत कथा में श्रद्धा का महासंगम, माता की भव्य झांकी के दर्शन से भक्त अभिभूत

ख़बर शेयर करें 👉

बिंदुखत्ता। इंदिरा नगर द्वितीय स्थित मां हाट कालिका मंदिर में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा में श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां जगदंबा की महिमा सुनकर भाव-विभोर हो रहे हैं।

कथा के पंचम दिवस पर माता की भव्य झांकी निकाली गई, जिसके दर्शन पाकर भक्तगण धन्य महसूस कर रहे हैं। युवा व्यास व्योम त्रिपाठी ने जगत जननी मां जगदंबा के विभिन्न प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। साथ ही, उन्होंने आश्विन और चैत्र नवरात्रि के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इन पावन दिनों में की गई साधना भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां हिस्ट्रीशीटर ने खुद को तमंचे से मारी गोली, मौके पर ही मौत

इस भव्य आयोजन में मुख्य यजमान कैलाश जोशी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जोशी, हरिदत्त जोशी, मुन्नी देवी, मंदिर के पुजारी कृष्णानंद पांडे, शेखर जोशी, श्रीमती बीना जोशी, कमलेश चंदोला, बिशन सिंह पपोला, महेश फुलारा, अजय कठायत, पवन भट्ट, विवेक गोस्वामी, कैलाश फुलेरा, दीपक पाठक, मनोज सिंह दानू, कमल मिश्रा, पूरन धारयाल, मुन्ना जोशी, अमित जोशी, सागर भट्ट, अर्जुन नाथ गोस्वामी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल जोशी, ललित जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।