गौ धाम हल्दूचौड़ में धूम–धाम से मनाया होली महोत्सव, खेली फूलों की होली
हल्दूचौड़। यहां गौ धाम हल्दूचौड़ में धूम–धाम से मनाया होली महोत्सव मनाया गया। होली महोत्सव का शुभारंभ प्रभु श्री हरि के भजन कीर्तनों के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होलियों का सुन्दर गायन किया गया। वहीं होली के रसिकों ने फूलों की होली का भी जमकर आनन्द लिया। गोपीनाथ जी द्वारा गाया गया गीत आज ब्रिज में होली रे रसिया ने शमां बाधकर रख दिया सैकडों की संख्या में कृष्ण भक्त होली के गीतों पर जमकर थिरके।
होली उत्सव में राधा–कृष्ण झांकी, पुष्प होली व प्रसाद वितरण किया गया। राधे-कृष्ण के डूबे भक्तों ने होली महोत्सव व हरि भजनों का भरपूर आनंद लिया।
गौधाम हल्दूचौड़ के संस्थापक व संयोजक रामेश्वर दास जी ने इस खास अवसर पर आगामी माह अप्रैल में आने वाली हनुमान जयंती पर 1600 भक्तों द्वारा 16 करोड़ हरिनाम हनुमान जी को उपहार स्वरूप अर्पित किए जाने के लिए सूचित किया व भक्तों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सीआईडी ज्वाइंट डायरेक्टर दयाल शरण, शंकर कौरंगा, प्रताप बिष्ट समेत हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहें।