हल्दुचौड़ में ज्वेलर्स ने सफाई करने वाली महिला से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

लालकुआं। हल्दुचौड़ में सुनार द्वारा सफाई करने आई महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ के लिए तलास शुरू कर दी है।
हल्दुचौड़ के एक गांव में रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि गत बुधवार को वह हल्दुचौड़ के जय गुरु कृपा ज्वेलर्स में सफाई करने गई थी, तभी जय गुरु कृपा के मालिक अजय चौधरी ने मुझे दुकान से अंदर एक कमरे मे किसी काम हेतु बुलाया, मैने दरवाजे के बाहर खडे होकर काम के लिए पूछा तो उसने कहा अंदर आ जाओ, मैने अदंर आने के लिए मना किया उसके बाद अजय चौधरी कमरे से बाहर निकल गया, और महिला अंदर सफाई करने लगी तभी अचानक दुकान स्वामी ने पीछे से आकर महिला को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा, महिला बमुश्किल अपने को उसके चुंगल से छुड़ाकर भाग गई। जिसके बाद महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होगा।