बिंदुखत्ता बनेगा राजस्व गांव, विधायक डॉ बिष्ट ने दिया भरोसा,….कही यह बात

ख़बर शेयर करें 👉

बिंदुखत्ता। वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया में आज रविवार विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बिंदुखत्ता के एक बैंकट हॉल में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत पत्रावली तैयार की जा रही है तथा शीघ्र ही उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

विधायक डॉ बिष्ट ने यह भी कहा कि कुछ लोग बिंदुखत्ता वासियों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन किसी को भी किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बिंदुखत्ता जल्दी ही राजस्व गांव बनेगा उन्होंने वन अधिकार समिति को सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए भी एक समिति का गठन किया जिसमें श्याम सिंह रावत, प्रमोद कॉलोनी, बीना जोशी, देवी दत्त पांडे, डॉक्टर चंद्र सिंह दानू तथा भरत नेगी को शामिल किया गया है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए आवश्यक पत्रावली तैयार की जा रही है जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि उप खण्ड स्तरीय समिति और जिला स्तरीय समिति में भी बिंदुखत्ता के लोगों को नामित करने के लिए तीन तीन नामों की सूची विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी जिसके लिए भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह, देवेंद्र बिष्ट, शंकर सिंह चुफाल, प्रकाश आर्य, रमेश गोस्वामी, राम सिंह पपोला का चयन किया गया।