लालकुआं: विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट इन मांगों को लेकर मिले सीएम धामी से…सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट आज अंतरराज्य बस अड्डे आईएसबीटी के शीघ्र निर्माण, गौलापार क्षेत्र से विकास प्राधिकरण को वापस लेने, गौला नदी की रॉयल्टी को कम किए जाने और खनन पट्टों की रॉयल्टी में अंतर को समाप्त करने, बिन्दुखत्ता क्षेत्र में विधुतीकरण शीघ्र प्रारंभ कराने ,वन पंचायतों और विभिन्न खत्तो में सौर ऊर्जा लाइट लगाने और चोरगलिया से रीठा साहिब मार्ग को जोड़ने समेत अनेकों क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
इस दौरान मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की बरसात के बाद गौला नदी के खनन सत्र प्रारंभ होना है लेकिन रॉयल्टी को लेकर तकनीकी परेशानी आ रही है जिस को कम करने तथा अंतर्राज्यीय बस अड्डे की स्थापना तथा गौलापार क्षेत्र में प्राधिकरण के चलते हुए विकास कार्यों को देखते हुए गौलापार क्षेत्र से प्राधिकरण को हटाना नितांत आवश्यक है उन्होंने सभी मांगों पर मुख्यमंत्री से जल्द कार्रवाई करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन मांगों का निस्तारण किया जाएगा।