लालकुआं: अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में बालकृष्ण यति महाराज की 9वीं पुण्यतिथि पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

लालकुआं। अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मंदिर बेरीपङाव में आज (बुधवार) ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर पवाहारी श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सायं 4:30 से 6:30 तक संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक व महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर पवाहारी श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज (बुधवार) सायं 4:30 से 6:30 तक संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से संगीतमय सुंदरकांड में पहुंचकर ब्रह्मलीन बालकृष्ण यति जी महाराज की कृपा प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।