लालकुआं: उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआ। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से सोमवार को अंबेडकर पार्क में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में रंगों की धूम के बीच लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जहां पत्रकारों ने होली गायन किया तो वहीं लोगों ने ढोलक में थाप देकर ठुमका लगाया।

नगर के अंबेडकर पार्क में आयोजित उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की लालकुआ इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पत्रकारों ने होली की बधाई देते हुए एक दूसरे को गले लगा कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने होली गा कर होली मिलन का शुभारंभ किया, नगर की महिला होल्यारों ने होली के गीत गा कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल अब आईटीसी की, इतने करोड़ रुपये में हुआ सौदा!

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, लालकुआ चेयरमैन लालचंद सिंह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, गीता भट्ट, भाजपा नेता हेमंत नरूला, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पवन कुमार चौहान, सरदार गुरदीप सिंह, महेंद्र कुमार, ओमपाल कश्यप, जीवन कबड्वाल, रश्मि कबड़वाल, संजीव शर्मा, भाजपा बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, समाज सेवी किरन डालाकोटी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, शैलेंद्र दुम्का, नैनीताल दुग्ध संघ से पान सिंह खत्री, अरुण जोशी, सुरेंद्र लोटनी, रविशंकर तिवारी, कौस्तुभ चंदोला, बॉबी संभल, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, नीमा पांडे, भाजपा नेत्री तारा पांडे, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, रश्मि कबड़वाल, चंद्रकला खाती, शांति मियांन, क्षेत्र के पत्रकारों समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।