लालकुआं: नौकरी का झांसा देकर बिंदुखत्ता की महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

लालकुआं। कोतवाली के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता निवासी एक विवाहिता ने अपने पड़ोसी सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने व उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला ने कल देर रात कोतवाली लालकुआं पहुंच कर सैन्यकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वर्तमान में हल्द्वानी के लालडांठ रोड की एक कालोनी मे अपने मायके में निवास कर रही पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसका ससुराल बिंदुखत्ता के एक गांव में है। यहां उनके पड़ोस में ही एक परिवार रहता है, जिसका एक बेटा भारतीय सेना में है। वह शादीशुदा है। महिला के पति की घर के पास ही मोबाइल एंड टेलीकॉम की दुकान है। पीड़िता अधिकांशतः दुकान पर ही बैठती थी।
महिला का कहना है कि सैन्य कर्मी महिला से बात करने के अवसर की तलाश में रहता था। एक दिन उसने महिला के फोन पर उससे बात की। जिसमें उसने बताया कि वह दुकान का व्यवसाय करना चाहता है, जिसके लिए उसे महिला का सहयोग चाहिए, दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे इसलिए महिला ने उससे बात करना स्वीकार कर लिया। जब महिला ने अपनी दुकान की सारी स्थिति सैन्य कर्मी को बताई तो उसने कहा कि यह काम तो बेकार है। इससे तो घर परिवार का चलना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
उसने महिला से कहा कि तुम्हारी दुकान भी ठीक से नहीं चल रही है क्यों न वह उसकी नौकरी लगवा दे। उसने बताया कि कैंट एरिया में उसकी अच्छी जानपहचान है। और वह पढ़ी लिखी भी है। अपने ऊंचे संबंधों का लाभ उठा कर वह उसकी नौकरी लगवा देगा। महिला का कहना है कि अपने माता पिता की आर्थिक मदद के लिए वह सैन्य कर्मी की बताई नौकरी करने के लिए राजी हो गई।
इसके बाद सैन्य कर्मी ने उसे हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित वूडपैकर रेस्टोरेंट में बुलाया, आरोपी ने महिला को ताकीद किया था कि वह इस प्रकरण में उसके नाम का खुलासा किसी से कभी भी न करे। इस पर महिला बिना किसी को बताए रेस्टोरेंट पर चली गई। वहां आरोपी ने कुछ सादे कागजों में उसके हस्ताक्षर लिए। न नुकुर करने पर उसने आरोपी ने कहा कि नौकरी के लिए हस्ताक्षर तो करने ही पड़ेंगे।
उसने कहा कि पड़ोसी से वह धोखाधड़ी नहीं कर सकता। कागजों में हस्ताक्षर लेने के बाद सैन्य कर्मी ने जल्दी ही नौकरी लगाने की बात कह कर उसे घर भेज दिया। इसके बाद इसी वर्ष 23 जून.2022 को आरोपी ने उसे हल्द्वानी के सिंधी चैराहे स्थित मोती टावर में उसे आन लाइन इंटरव्यू का बहाना बना कर बुलाया। महिला अपनी बेटी को लेकर होटल में पहुंच गई। उसने ने उसे कहा कि अभी इंटरव्यू का टाइम नहीं हुआ है। तुम यहीं पर रुक जाओ, और मेरे सामने ही होटल के कमरे से इंटरव्यू दे देना। इस बीच उसने खाने के लिए कुछ सामान भी मंगाया।
वह उसे पहले से ही बुक कराए होटल के कमरे में ले गया। जहां महिला ने बच्चे को खाना खिलाया। इसके बाद बच्ची सो गई। जिसके बाद आरोपी पहले से ही लाए गए चिकन व कोल्ड ड्रिंक को निकाल लाया। पीड़िता का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और उसकी नजर धुंधली होने लगी। महिला को याद है कि आरोपी सैन्य कर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। इसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद अगली सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने आप को निर्वस्त्र पाया। सामने उसकी बेटी को लेकर कर खड़ा आरोपी अपने मोबाइल से उसकी फोटोज उतार रहा था। फोटो लेने से मना करने पर उसने धमकाया कि अब से अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर डाल देगा। महिला इस घटना के बाद बच्ची को लेकर सीधे अपने मायके चली गई।
आरोपी अब तो महिला को बार बार ब्लैकमेल करने लगा। जब भी आरोपी छुट्टी पर आता तो महिला का फोन अपने पास रखता और उसकी इंस्टाग्राम की आईडी अपने मुताबिक चलाता। उसने महिला को वीडियो और फोटो का डर दिखा कर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। 05 जुलाई 2022 को आरोपी ने दोबारा धमका कर उसे मोतीटावर होटल में बुलाया। जहां उसके शरीर पर टैटू भी बनवाया। फोटो और वीडियो का भय दिखा कर उसने महिला के समस्त सोने के जेवरात मंगवाए और उन जेवरों को बेच दिया । वह महिला से रूपये भी ऐंठता था।
जब महिला के ससुरालियों को जेवरातों के बारे में पता चला तो उसने आरोपी को यह बात बताईं। उसने फिर धमकाया कि किसी भी सूरत में उसका नाम अपने ससुराल वालों को न बताए। वह कहता था कि वह अपनी पत्नी से परेशान है और अब उससे विवाह कर लेगा। उसने 6 अगस्त को दिल्ली आने के लिए कहा। इस बात से महिला और अधिक परेशान रहने लगी। इस बीच महिला के पति को उसके व्यवहार में बदलाव दिखा तो उसने उससे बात की। इस पर महिला ने सारी कहानी पति को सुना दी।
जिसके बाद से आरोपी उसे आए दिन फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। वह महिला के परिवार वालों को मरवाने की धमकी भी दे रहा है।
महिला कल रात पति के साथ कोतवाली लालकुआं पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सैन्य कर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504, व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।