लालकुआं: निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी ने दिखाया दम, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन, देखें वीडियो…

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। बाल्टी चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरे लोटनी ने अंबेडकर नगर से लेकर मुख्य बाजार तक विशाल जनसैलाब के साथ अपना समर्थन दिखाया।

अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 से शुरू हुआ यह शक्ति प्रदर्शन मुख्य बाजार होते हुए हाट बाजार स्थल पर संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में समर्थक नारेबाजी करते हुए उनके साथ शामिल रहे।
लोटनी ने कहा कि बाजार स्थल को आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बदला जाएगा, जहां पार्किंग, सब्जी बाजार और अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही, गरीबों के लिए आवासीय कमरे बनाने का वादा भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जनता को न मिलने पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार की नीतियों ने जनता को ठगा है।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

लोटनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “फौजी कभी भगोड़ा नहीं हो सकता। मैंने भारतीय सेना में 17 साल सेवा की है। मेरी छवि खराब करने वालों को जनता जवाब देगी।”
उन्होंने साफ किया कि उनका किसी पार्टी में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उनके अनुसार, जनता के भरोसे के साथ वह स्वतंत्र रूप से विकास के लिए काम करेंगे।
लोटनी का यह शक्ति प्रदर्शन जनता में अपनी स्थिति को मजबूत करने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।