लालकुआं नगर पंचायत: भाजपा और निर्दलीय के बीच सीधा मुकाबला, बहुत कम वोटों से हो सकती है हार जीत

लालकुआं। निकाय चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते ही लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी प्रचार के इस अंतिम दौर में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 5700 मतदाताओं वाले अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी जिनमें भाजपा से प्रेमनाथ पंडित, कांग्रेस से अस्मिता मिश्रा,निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी और माजिद अली मैदान में हैं।
चुनावी प्रचार के शुरुआती दौर में जहां बीजेपी ,कांग्रेस और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लौटनी के बीच त्रिकोणी मुकाबला माना जा रहा था वही जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है ,तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है ,अब मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी के बीच कांटे का हो गया है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा और निर्दलीय माजिद अली टक्कर में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित की कमान जहां स्थानीय सांसद और विधायक ने थाम रखी है वहीं निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लौटनी को पूर्व सैनिक होने का भरपूर लाभ मिला है उनके समर्थन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत , क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक और विशेषकर स्थानीय युवा और महिलाएं मजबूती के साथ डटे हुए हैं। सुरेंद्र सिंह लोटनी की ईमानदार और स्वच्छ छवि के चलते व्यापारी समाज का एक बड़ा वर्ग भी उनके साथ दिखाई दे रहा है। इधर कांग्रेस प्रत्याशी के क्षेत्र में नया होने के चलते क्षेत्र का प्रबुद्ध समाज जहां दूरी बनाए हुए हैं वहीं मुस्लिम मतदाता भी निर्दलीय और भाजपा के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भी कांग्रेस प्रत्याशी को सीधे पैराशूट बताते हुए निशाने पर ले रहें हैं,जिस वजह से उनकी स्थिति काफी कमजोर मानी जा रही है।
बहरहाल चुनाव प्रचार में अभी 2 दिन बाकी हैं , अब देखने वाली बात होगी कि कौन प्रत्याशी बढ़त बनाने में कामयाब यह हासिल करता है। फिलहाल राजनीतिक विशेषज्ञ और जानकारी की माने तो अध्यक्ष पद पर भाजपा और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है बताया जा रही है जीत हार का अंतर भी काफी कम रह सकता है।
