लालकुआं: एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने नगीना कालोनी के 84 से अधिक घरों को खाली करने का दिया नोटिस, मचा हड़कंप

लालकुआ। बंगली कालोनी स्थित नगीना कालोनी में रेलवे ने एक बार फिर से कब्जेधारियों के खिलाफ सख्त रूक अपनाते हुए जमीन पर काबिज 84 से अधिक घरों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया है साथ ही 15 दिन के भीतर जमीन खाली करने के आदेश दिए। वही रेलवे प्रशासन द्वारा इस कारवाई से नगीना कालोनी में रहने वाले निवासियों में हडकंप मच गया है। तथा इस कारवाई के बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा करने कि कारवाई पर कड़ा विरोध जताया ।
बताते चलें कि कई सालों पूर्व रेलवे विभाग की टीम ने बंगली कालोनी से कारवाई करते हुए कुछ भूमि पर अतिक्रमण खाली कराया था अब एक बार फिर आज रेलवे प्रशासन ने नगीना कालोनी के 84 से अधिक परिवारों को चिन्हित कर घरों पर नोटिस चस्पा कर जमीन 15 दिन के अंदर खाली करने के आदेश दिये है।
इस कारवाई पर पीड़ित स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछलै कई दशकों से वे इस जमीन पर रह रहे है। उन्होंने कहा कि बिजली पानी शिक्षा सड़क जैसी सुविधा उन्हें मिली है और हम लोग वोट भी देते आ रहे हैं। लेकिन रेलवे अड़यल रूख अपनाते हुऐ जमीन को अपना बताकर उनको बेघर करने का प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा कि रेलवे के पास जमीन के कोई भी मालिकाना हक के कागजात नही है तो फिर जबर्दस्ती यादि उनको हटाने का प्रयास किया गया तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इधर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए अभिलंब भूमि की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो अतिक्रमणकारी अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा लेता है तो वह होने वाले नुकसान से बच जाएगा, उन्होंने बताया कि रेल पटरी से लेकर सेंचुरी पेपर मिल की दीवार तक सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे,
कारवाई में मुख्य रूप से तहसीलदार सचिन कुमार,नायाब तहसीलदार राजीव बर्मा,रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरूण बर्मा, जीआरपी चौकी इंचार्ज आनंद गिरि ,उपनिरीक्षक नीरज जोशी, कांस्टेबल सुरेश प्रसाद व आनंदपुरी सहित कई रेलवे कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।