लालकुआं: यहां हाईवे में डिवाइडर से टकराई कार, तीन गम्भीर घायल

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे। आज सुबह लगभग सात बजे दो किलोमीटर स्थित लालकुआं पुलिस चेक पोस्ट के समीप एक कार डिवाइडर से टकराई जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से से घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों 108 की मदद से भेजा अस्पताल।

यह भी पढ़ें 👉  28 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

जानकारी के अनुसार, बरेली से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर लालकुआं पुलिस चेक पोस्ट के समीप डिवाइडर पर लगे विद्युत खंभे से टकराते हुऐ सड़क की दूसरी ओर डिवाइडर में टकरा गई। जिसमें कार चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटे आयी हैं। बताया जा रहा है कि कर में सवार लोग बरेली के रहने वाले हैं सभी का हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विदित रहे कि नया साल लालकुआं नगर के लिए अब तक सही साबित नहीं हुआ है, पिछले दो दिन से लालकुआं क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें अब तक चार युवकों की मौत हो गई है।