नैनीताल: यहां सड़क किनारे महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती दोगांव क्षेत्र में सड़क किनारे महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को इत्तला किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्राप्त समाचार के मुताबिक हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग में दो गांव के समीप सड़क किनारे एक महिला का शव होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दिया। तल्लीताल थाना पुलिस ज्योलीकोट चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर शिनाख्त के लिए कोई सामान बरामद नहीं हुआ।। शव का पंचनामा भरकर उसे नैनीताल मोर्चरी में शिनाख्त के लिए भेज दिया है। महिला के शरीर में काले रंग का सलवार कुर्ता था और उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस महिला की मौत के कारणों को जानने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार शव लगभग एक दो दिन पुराना है, महिला के माथे पर से खाल का हिस्सा गायब है और हल्की खरोंचे भी है। संभवत: किसी जंगली जानवर ने शव को खाने का प्रयास किया हो। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचमाना कर शव मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन दिन बाद पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।