नैनीताल: चंदन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

नैनीताल। जिले के चर्चित चंदन सिंह गौनिया हत्याकांड का पुलिस ने आखिरकार दो महीने 10 दिन बाद खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी 21 वर्षीय यशवंती देवी, उसके भाई 22 वर्षीय दिनेश रावत और एक टैक्सी चालक 25 वर्षीय कमल रावत पुत्र चैन सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दांपत्य जीवन अच्छा न चलने के कारण चंदन की हत्या की गई। अलबत्ता पुलिस इस बात का ठीक से खुलासा नहीं कर पाई कि आखिर तीन वर्ष के दांपत्य जीवन में ही एक 21 वर्षीय लड़की ने क्यों अपने पति की हत्या करवा दी।
गौरतलब है कि धारी के गौनियारो गांव निवासी 32 वर्षीय चंदन गौनिया पुत्र शिवराज सिंह की शादी वर्ष 2019 में डूंगरी गांव की यशवंती पुत्री चंदन सिंह रावत से हुई थी। बीती 29 मई को यशवंती अपने भाई दिनेश के साथ रामलीला देखने की बात कह मायके गई थी। लेकिन एक जून को ही उसने पति चंदन को अपने मायके बुला लिया। चंदन पत्नी को लेने 1 जून को ही डूंगरी रवाना हुआ और जाने से पहले पत्नी को फोन कर इसकी सूचना दी, लेकिन पत्नी ने यह बात किसी को घर में नहीं बताई।
ससुराल जाने के दौरान ही चंदन लापता हो गया और खोजबीन करने पर छह जून को यानी 5 दिन के बाद चंदन की लाश ससुराल के पास मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर दूर जंगल में मिली। लाश को तेजाब से जलाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व क्षेत्र के इस मामले को पुलिस ने अपने हाथ में लिया। गत 13 जून को मुक्तेश्वर पुलिस ने चंदन के भाई सुरेश की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। तभी से पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने के प्रयास में थी।
एसपी-अपराध डॉ.जगदीश चंद्र और एसओजी भी इस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस ने गांव 250 से अधिक लोगों से पूछताछ व गत 26 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवंती, उसके भाई दिनेश व जीजा नरेद्र मेवाड़ी को दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में ले जाकर उनकी पॉलीग्राफ जांच भी कराई थी, ताकि उनसे सच उगलवाया जा सके। लेकिन पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट आने से पूर्व ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि हत्यारोपितों ने अपने जुर्म को पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए यशवंती अपने पति चंदन से मुक्त होना चाहती थी। इसलिए उसने चंदन को बुलाया और दिनेश को बहन होने का वास्ता देकर कहा, उसे मार दो-अन्यथा मैं मर जाऊंगी। दिनेश ने चंदन को मारने में कमल की मदद ली।
उन्होंने चंदन को फोन कर डुंगरी बैंड में ही रुकने को कहा और वहीं उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर चुपचाप रामलीला देखने आ गए। पहले हत्यारोपित लगातार अपने बयान बदलते रहे, और आखिर दबाव में आकर अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।