नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले,….आदेश हुए जारी
नैनीताल। एसएसपी पंकज भट्ट ने महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए है।👇
1- महिला उपनिरीक्षक मनीषा सिंह को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना मुक्तेश्वर भेजा गया।
2- महिला उपनिरीक्षक पूजा मेहरा को थाना मल्लीताल से थाना भवाली भेजा गया।
3- महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्या को थाना मुक्तेश्वर से थाना मल्लीताल भेजा गया।
4- महिला उपनिरीक्षक ज्योति कोरंगा को क्षेत्राधिकारी कार्यालय हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी भेजा गया।
5- महिला निरीक्षक नीतू को थाना हल्द्वानी से थाना रामनगर भेजा गया।