बिंदुखत्ता: भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय (हाथीखाल) स्थित मां हाट कालिका मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ।

रविवार को यहां मां हाट कालिका मंदिर में श्रीराम कथा शुभारंभ के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने सिर में कलश धारण कर भव्य शोभायात्रा निकाली, ग्रामीणों ने जगह–जगह रास्ते में शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलस यात्रा यात्रा नगर के जागेश्वर महादेव, शिव मंदिर, पूर्णागिरी मंदिर होते हुए कथा पंडाल मां हाट कालिका मंदिर पहुंची, जहां समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से राहत, अगली 17 सितंबर को होगी सुनवाई

श्रीराम कथा में आचार्य पंडित पुष्कर शास्त्री जी ने कहा कि रामचरित मानस जीवन को सही दिशा देती है। इससे व्यक्ति की दशा बदल जाती है। रामचरित मानस को जीवन में धारण करने से व्यक्ति के अभिमान का नाश होता है। व्यक्ति को अभिमान रहित होकर भगवान की भक्ति करनी चाहिए।
इस दौरान, मुख्य यजमान राधा पांडे, महेश फुलारा, मोहन पांडे, कमल जोशी, मुकेश जोशी, शेखर जोशी, रमेश कुनियाल, ललित जोशी, कमल फुलारा, पूरन धारियाल, कैलाश जोशी, बीना जोशी, विद्या देवी, रेखा भट्ट, बबिता खोलिया, अजय, गिरीश फुलारा, अर्जुन नाथ गोस्वामी, गीता देवी, चम्पा भट्ट, वर्षा कठायत, किरन जोशी, प्रेमा पपोला, पार्वती देवी, खीमा देवी समेत क्षेत्र के समस्त भक्तजन मौजूद रहे।