बड़ी खबर: रेलवे ने वापस लिया निरस्तीकरण फैसला, अब तय समय पर चलेंगी लालकुआं-अमृतसर और जम्मू-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेनें

लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए लालकुआं, अमृतसर, जम्मू और काठगोदाम के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण रद्द कर दिया है। अब ये ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित की जाएंगी।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:
- गाड़ी संख्या 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस जो पहले 13 मई 2025 को निरस्त की गई थी, अब अपने तय समय पर चलाई जाएगी।
- इसी तरह, गाड़ी संख्या 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस जो 14 मई 2025 को रद्द की गई थी, अब निरस्तीकरण आदेश वापस ले लिया गया है और ट्रेन निर्धारित समय पर चलेगी।
- इसके अलावा, 12208 जम्मू तवी–काठगोदाम एक्सप्रेस (11 मई 2025) और 12207 काठगोदाम–जम्मू तवी एक्सप्रेस (13 मई 2025) का भी निरस्तीकरण रद्द कर दिया गया है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब उपरोक्त सभी ट्रेनें नियमित समय के अनुसार ही संचालित होंगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे बिना किसी भ्रम के अपनी यात्रा योजना तय करें और अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से संपर्क करें।