रामनगर : यहां पर्यटकों की कार नदी में बही, 8 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें 👉

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर से बड़े हादसे की ख़बर आ रही है। ढेला गांव में तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इसमें 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। मिल रही सूचना के अनुसार रेस्क्यू कर 6 युवक व 2युवती के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही एक युवती को बच गई है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। एक लापता है जिसकी रेस्क्यू के जरिये राहत व बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार एक आरटिगा गाड़ी जिसमें 9 से 10 सवारी होने की आशंका है आज सुबह 5 बजे ढेला नदी के रपटें से नीचे नदी के तेज बहाव में आकर पलट गई है जिसमें से ग्रामीणों और पुलिस टीम द्वारा रेस्कयू कर अभी तक 8 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं एक की खोज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से 9 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं एक युवती को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती स्थानीय बताई जा रही है। बरामद शव में 2युवती व 6 युवक हैं।