लालकुआं में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत,…परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास तेज रफ्तार डंपर ने बारात की ठेली लेकर जा रहे युवक को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां वार्ड नंबर 5 में स्थित भारत बैंड में कार्यरत शमशार अहमद उम्र 36 वर्ष बारात की ठेली लेकर वीआईपी गेट के समीप घोड़ानाला में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था कि जैसे ही वह एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार कर पहले गिरा दिया फिर हाईवा के टायरों के नीचे आकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक शमशार अहमद उम्र 36 वर्ष मूल रूप से ग्राम कनकपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि वह वर्षों से लालकुआं वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर स्थित भारत बैंड में कार्यरत था, तथा भारत बैंड स्वामी का रिश्तेदार भी है,

यह खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को पता चली तो उनमें कोहराम मच गया, आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे, मृतक अपने पीछे दो बेटियां, दो बेटे, पत्नी समीम समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उसे हल्द्वानी भेज दिया।