नशे के खिलाफ लालकुआं पुलिस का वार, 177 पाउच कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 177 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, कई जिलों में नारंगी व पीली चेतावनी जारी

जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल संदीप राय की टीम ने हल्दूचौड़ तिराहे से पहले कांटे के सामने से एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा। जांच करने पर उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में रखे हुए 177 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सरेआम फायरिंग, युवक घायल – चार दिन में गोली चलने की दूसरी वारदात

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोल्डी सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम टाटरगंज, थाना पुरनपुर, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर पूरी तरह रोक, हजारों परिवारों को बड़ा झटका

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

कांस्टेबल संदीप राय

उपनिरीक्षक शंकर नयाल

कांस्टेबल मनीष कुमार