लालकुआं। निष्पक्ष पत्रकारिता मौजूदा समय की जरूरत, साप्ताहिक समाचार पत्र फाइनल कॉल के स्थापना दिवस पर वक्ताओं का उद्बोधन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। शहर के जगदीश होटल में साप्ताहिक समाचार पत्र फाइनल काल के 16वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे पहुँचे अतिथियोे ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉ मोहन बिष्ट, महात्मा सत्यबोधानंद जी प्रख्यात भजन गायक गौ भक्त गोपीनाथ दास प्रभु जी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा समय में निष्पक्ष पत्रकारिता सबसे बड़ी आवश्यकता है क्योंकि निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से ही समाज को सही दिशा व रोशनी दिखाई जा सकती है। वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल मीडिया के दौर में भी लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का प्रकाशन करना बहुत बड़ी चुनौती है और यह सब मजबूत इच्छाशक्ति के चलते संभव होता है।

इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ की डॉक्टर मीरा जोशी को उनके 11 वर्ष तक की सराहनीय सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया गया और वास्तव में एक चिकित्सक के रूप में उन्होंने अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया कार्यक्रम में जीजीआईसी दौलिया हल्दूचौड़ की सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा योगिता अधिकारी के अलावा योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले श्रीमती अर्चना भट्ट व दीपक पांडे को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने वाले समाजसेवी दान सिंह अधिकारी को भी शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: यहां गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अजय उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी, दीप जोशी, राजेश नेगी, उमेश राणा, देवेंद्र भंडारी, बसंत पांडे, गोपाल भट्ट तिलकधारी, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, नन्दन दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हरीश भट्ट, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, सानू, संजीव मीणा, श्रीमती गीता भट्ट, बीना जोशी, तारा पांडे, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *