स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ भड़के वाहन मालिक, लालकुआं में जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कुमाऊं की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी के श्रमिकों और खनन से जुड़े वाहन स्वामियों ने रविवार को स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। माल भाड़े में ₹2 प्रति कुंतल की कटौती से नाराज वाहन स्वामी सड़कों पर उतर आए और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आयुर्वेद विभाग की प्रधान सहायक गिरफ्तार

सोमवार को लालकुआं में हजारों की संख्या में खनन मजदूरों और वाहन स्वामियों ने विशाल जुलूस निकाला और स्टोन क्रेशर संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि भाड़े को पूर्व दर पर बहाल किया जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर होंगे फैसले

प्रदर्शनकारियों ने स्टोन क्रेशर संगठन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही परिवहन लागत बढ़ रही है, ऐसे में भाड़ा कटौती वाहन स्वामियों और मजदूरों की रोजी-रोटी पर सीधा असर डालेगी।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय वापस नहीं लिया गया तो खनन कार्य पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा, जिससे गौला नदी से जुड़े हजारों परिवारों का जीवन प्रभावित होगा।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों पक्षों की वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा।