उधमसिंह नगर: यहां 155 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में नशीले इंजेक्शन बेच रहे तस्कर को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से टीम ने 155 नशीले इंजेक्शन और 14070 रुपये के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ ही उसे नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने वाले ट्रांजिट कैंप निवासी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआइ ललित बिष्ट पुलिस और एसओजी टीम के साथ गश्त पर थे। शिवनगर तिराहे के बाद बाइक सवार के आसपास भीड़ देखकर पुलिस और एसओजी कर्मी रूक गए। पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोग भागने लगे जबकि बाइक सवार भी भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ट्रांजिट कैंप आई ब्लॉक निवासी सूरज वैद्य पुत्र रामकिशन वैद्य बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 155 नशीले इंजेक्शन और 14070 रुपये बरामद हुए। सूरज ने बताया कि रुपये इंजेक्शन बेचकर कमाए हैं। वह नशीले इंजेक्शन नारायण कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत पुत्र नारायण दास से खरीदकर लाता है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि सूरज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि सुरजीत की तलाश की जा रही है।