उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन 07 उप निरीक्षकों के किए ट्रांसफर,….देखिए लिस्ट

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ0
मंजूनाथ टीसी द्वारा उधम सिंह नगर जिले में 07 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं l
सूची इस प्रकार है…

उ.नि. प्रदीप कुमार को वाचक, एसएसपी ऑफिस से प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर भेजा गया।

उ.नि. पंकज कुमार को प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर से प्रभारी चौकी बरा थाना पुलभट्टा भेजा गया।

उ.नि. जयप्रकाश को पुलिस लाईन रूद्रपुर से कोतवाली रूद्रपुर भेजा गया।

उ.नि. बसन्त प्रसाद को पुलिस लाईन रूद्रपुर से थाना गदरपुर भेजा गया।

उ.नि. प्रकाश राम विश्वकर्मा को पुलिस लाईन रूद्रपुर से थाना आईटीआई भेजा गया।

उ.नि. चन्द्र सिंह को थाना गदरपुर से थाना नानकमत्ता भेजा गया।

उ.नि. धीरेन्द्र परिहार को पुलिस लाईन रूद्रपुर से चौकी सिडकुल पंतनगर भेजा गया।