ऊधमसिंह नगर: यहां एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टरों के बंपर तबादले,…देखें लिस्ट

ऊधमसिंह नगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक बार फिर देर रात निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से सितारगंज निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल को सितारगंज कोतवाली से पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि एसएसपी पीआरओ निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी गई है. निरीक्षक मनोहर दसौनी को प्रभारी रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक खटीमा बनाया गया है. निरीक्षक मनोज रतूड़ी को थाना अध्यक्ष पंतनगर से कोतवाल रुद्रपुर, प्रकाश सिंह दानू को खटीमा कोतवाली निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक सितारगंज और किच्छा कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा को थाना पंतनगर के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी को तत्काल तैनाती लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और एक ही जगह पर लंबे समय से जमे निरीक्षकों का एसएसपी ने स्थानांतरण किया है. साथ ही एसएसपी ने शहर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है।
