उत्तराखंड: यहां कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोकझोंक, कई हिरासत में

रुद्रपुर। उत्तराखंड मित्र पुलिस के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में आवास विकास रुद्रपुर से पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। बाद में पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लेकर सिडकुल चौकी ले गई, जहां कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
कांग्रेस का आरोप है कि किच्छा कोतवाली के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सत्ता के दबाव में काम कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी भी शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में अपराधियों और सरकार के बीच गठबंधन हो चुका है, जिससे पूरे प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भू-कानून लागू करने में उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ दिया गया, जिससे बड़े स्तर पर भूमि खरीद-फरोख्त हो रही है।
कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ नेता सरवर यार खान के साथ पुलिस के कथित दुर्व्यवहार की निंदा की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।