उत्तराखंड : यहां पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें 👉

किच्छा। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा फितर से बड़ी खबर आ रही है। यहां युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले हैं। जहां क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लोगों ने शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। मृतक प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा के पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों शादीशुदा हैं और दोनों का एक-एक बेटा भी है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके हुई थी। युवक और युवती बीती रात लगभग 1:30 बजे अपने घर से लापता हो गए। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दो शव पेड़ ले लटके हुए हैं।
पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैl