हल्द्वानी से (बड़ी खबर): यहां बाबा रामपाल के आश्रम पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, भवन सील

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। क्षेत्र के डहरिया में बाबा रामपाल के अनुयायियों द्वारा संचालित एक आवासीय भवन में चल रहे आश्रम को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: देहरादून में गूंजा शौर्य का स्वर; ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भवन आवासीय प्रयोजन के लिए स्वीकृत था, लेकिन इसमें धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि इस भवन का पहले भी चालान किया गया था और संचालकों को नियमों के उल्लंघन को लेकर चेतावनी दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (लालकुआं): यहां घरों के आगे रेलवे ने खड़े किए लोहे के पोल, ग्रामीणों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

उन्होंने स्पष्ट किया कि आवासीय भू-उपयोग वाले क्षेत्र में धार्मिक या सार्वजनिक गतिविधियां नियमों के विरुद्ध हैं। इसके बावजूद जब अवैध गतिविधियां जारी रहीं तो प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड): ऑपरेशन ‘प्रहार’ से साइबर अपराधियों में खलबली, 17 राज्यों में एक साथ बड़ी कार्रवाई

प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी निर्माण या गतिविधि के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।