बड़ी खबर: स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, हल्द्वानी में दूसरी अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी में मिलावट के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। फर्जी कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद प्रशासन ने अब मंगल पड़ाव क्षेत्र में संचालित एक अवैध चाऊमीन और सॉस फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कोल्ड ड्रिंक के नाम पर चल रहा था खेल, प्रशासन ने मारी रेड और कर दी शील

एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, नगर निगम, प्रशासनिक अमले और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन हो रहा था। भारी मात्रा में गंदगी, खराब और घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री मौके पर बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी

कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना लाइसेंस और घटिया तरीके से खाद्य उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में दर्दनाक हादसा: बाजार से लौटते समय ट्रक की चपेट में आया पेपर मिल का श्रमिक, मौके पर हुई मौत

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मिलावटी या संदिग्ध खाद्य उत्पादों की जानकारी संबंधित विभागों को तत्काल दें ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।