हल्द्वानी: यहां बड़ा हादसा टला, स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बचे बच्चे…!

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। लालकुआं-बरेली रोड पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में बच्चे सवार नहीं थे। हालांकि, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरापड़ाव सुनालपुर स्थित किड्जी प्री-स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए स्कूल से रवाना हुई थी। करीब 9 बजे, जब वैन गौरापड़ाव क्षेत्र में पप्पू पांडे के मकान के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वैन का अगला टायर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा में गूंजा कुमाऊं का स्वास्थ्य मुद्दा, अजय भट्ट ने पीएम राहत कोष की सुविधा देने की उठाई मांग

इस दुर्घटना में वैन चालक चंदन पांडे को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सीधा करने में सहायता की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।