हल्द्वानी (बड़ी खबर) : इन चार अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा ध्वस्त,…..आदेश जारी

हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 4 कालोनियों को ध्वस्त किए जाने का आदेश आज दिया गया है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया इसमें 4 कॉलोनिया है जो की अवैध पाई गई है जिसके ध्वस्तीकरण के आदेश आज दिया गए हैं।
आदेश के अनुसार, जिन कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के आदेश हैं उनमें हल्द्वानी तहसील की देवलातल्ला पजाया, गौजाजाली विचली, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला और कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला कॉलोनी शामिल है।
देवलातल्ला पजाया में हरगोविन्द सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, गौजाजाली विचली में मो. फैसल अंसारी पुत्र जलील अंसारी, सलमान पुत्र आईए अंसारी, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार व कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में धवल सिंह, अतुल शर्मा, मोहन सिंह आदि द्वारा अवैध रूप से कॉलोनियों विकसित की जा रही थी। आज यहां चल रहे कामों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
