हल्द्वानी: ब्रेक फेल होने से वीरभट्टी के पास पलटी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केएमओयू (कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन) की बस बुधवार को हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर वीरभट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ, लेकिन चालक शंकरनाथ की सूझबूझ और बहादुरी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  27 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस खाई की ओर बढ़ रही थी, लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी किनारे की ओर मोड़ दिया, जिससे बस सड़क पर ही पलट गई और सभी यात्रियों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की बहादुरी की सराहना की। यदि बस खाई में गिर जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी यात्री खतरे से बाहर हैं