हल्द्वानी: पीएम की रैली को लेकर देर रात अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ सीएम धामी ने लिया जायजा

हल्द्वानी। पीएम नरेन्द्र मोदी की 30 दिसंबर की सभा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीसरी बार देर रात सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वह लगातार सौगात दे रहे हैं। इससे राज्य का चहुमुंखी विकास हो रहा है।
बुधवार को मुख्यमंत्री खटीमा, पवलगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के बाद रात में हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने एमबी इंटर कालेज मैदान में सजे मंच का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी तरह की तैयारियां दुरुस्त रखने को निर्देशित किया। पत्रकारों से रूबरू सीएम ने कहा कि पीएम 17500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने देहरादून में सौगात दी थी। इससे राज्य निरंतर प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि मोदी की सभा को लेकर लोगों में उत्साह है। इस दौरान रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रकाश हर्बोला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, अनिल कपूर डब्बू आदि शामिल रहे।