हल्द्वानी: यहां प्रशासन का चला पिला पंजा, अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण पर आज बड़ी कार्रवाई की. लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर एक दर्जन से अधिक पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किया है. जिला प्रशासन सोमवार को पूरी टीम लेकर काठगोदाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भावनो को जेसीबी से गिरा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां खेल महोत्सव के कैंप में नाबालिक महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म, आरोपी कोच गिरफ्तार

सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है. जिसके लिए शहर के सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सड़कों का निर्माण चल रहा है. इन अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: भाजपा का चुनाव प्रचार जोरों पर, प्रेमनाथ पंडित के लिए मांगा समर्थन

इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण खाली नहीं किया. जिसके बाद अब अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं. जिससे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके. इसे लेकर विभाग जोरों शोरों से काम कर रहा है।