हल्द्वानी- एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने किए एक दर्जन उप निरीक्षकों के तबादले

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने जनपद नैनीताल में नियुक्त निम्नलिखित उपनिरीक्षकों को थाना/कार्यालयों में स्थानांतरण कर नवनियुक्ति प्रदान की गई है।

  1. उपनिरीक्षक श्री जगत सिंह भंडारी–पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।
  2. उपनिरीक्षक श्री कृष्ण गिरी–पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल।
  3. महिला उपनिरीक्षक सिमरन–थाना चोरगलिया से थाना मुखानी।
  4. महिला उपनिरीक्षक नीशू गौतम–थाना मुखानी से थाना चोरगलिया।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

5.उपनिरीक्षक श्री जोगा सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से साइबर सैल।

  1. उपनिरीक्षक श्री तारा सिंह राणा–प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी हीरानगर।

7.उपनिरीक्षक श्री मोहम्मद यूनुस–साइबर सैल से प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

8.उपनिरीक्षक श्री सतीश कुमार शर्मा–शिकायत प्रकोष्ठ से फाइनेंशियल टास्क फोर्स।

9.उपनिरीक्षक श्री विजय कुमार–चौकी बेलपडाव कालाढूंगी से प्रभारी चौकी रामगढ़।

10.उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार–प्रभारी चौकी रामगढ़ से चौकी बैलपड़ाव।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

11.उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार बिष्ट–थाना तल्लीताल से थाना रामनगर।

12.उपनिरीक्षक श्री जगदीप सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी हल्दूचौड।