हल्द्वानी: शीशमहल के 18 वर्षीय युवक का शव यहां नाले में पड़ा मिला, घर में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। शीशमहल निवासी 18 वर्षीय नवयुवक का शव रेशमबाग के नाले से पड़ा मिला। नव युवक बिना बताए घर से निकला था। शव के पास ही मृतक नवयुवक की स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार शीशमहल कर्नल वार्ड निवासी मनोज कुमार का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु का शव आरटीओ रोड स्थित रेशमबाग के पास एक नाले में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल के पास ही पुलिस को मृतक युवक की स्कूटी भी बरामद हुई। बताया जा रहा कि मृतक युवक के माता—पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत है।

बताया जा रहा कि शनिवार की रात्रि प्रियांशु घर से बिना बताए स्कूटी लेकर निकल पड़ा, सुबह परिजन कुछ समझ पाते तभी उनको घटना की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। नाले के पास ही स्कूटी भी बरामद हुई। माना जा रहा कि रात्रि के समय ही प्रियांशु को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रियांशु रात्रि के समय घर से बिना बताए स्कूटी लेकर वहां क्या करने गया था।