हल्द्वानी: यहां बनाए गए फिर दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कई छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। जिनमें मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल 1 और 2 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां लगातार सैंपल लिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के आदेश के अनुसार अग्रिम आदेशों तक यह दो इलाकें माइक्रो कंटेनमेंट जोन रहेंगे। अब यहां स्थिति सामान्य होने तक किसी भी बाहरी ब्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। जो छात्र कोविड पॉजिटिव आये हैं उनके संपर्क में आये सभी की अब जांच की जा रही है।