हल्द्वानी : यहां बाथरूम में नहा रही महिला का युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज

हल्द्वानी। यहां बाथरूम में नहा रही महिला का एक युवक अश्लील वीडियो बनाने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में जब महिला सुबह करीब 10 बजे अपने बाथरूम में थी, तभी चुपके से मकान मालिक के पुत्र शेर अली ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने लगा। इस दौरान महिला ने उक्त व्यक्ति को वीडियो बनाते हुए देख लिया, जिसके बाद महिला के विरोध करने वह व्यक्ति उल्टा महिला से मारपीट करने लगा।
पुलिस से शिकायत करते हुए महिला का कहना है कि इस बारे में उसने शेर अली से कहा तो वह मेरे साथ ही गालीगलौज व मारपीट करने लगा। जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी।
इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।