लालकुआं: पुलिस के हत्थे चढ़ा 328 ग्राम चरस के साथ बिन्दुखत्ता का युवक, गिरफ्तार

लालकुआं। कोतवाली के आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ते देख प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार लालकुआं के नेतृत्व में इंदिरा नगर प्रथम शिव मंदिर रोड तिराहा पर एक व्यक्ति को 328.89 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि गस्त व चेकिंग के इंदिरा नगर फर्स्ट शिव मंदिर रोड तिराहा के पास से एक व्यक्ति को बिना भागने का मौका दिये चरस के साथ वही पकड़ लिया नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अर्जुन सिंह दानू पुत्र श बहादुर सिंह दानू निवासी इंदिरा नगर प्रथम शिव मंदिर रोड बिंदुखता लालकुआं नैनीताल उम्र 35 वर्ष को मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू मय 328.89 ग्राम अवैध चरस के साथ हिरासत मे लिया गया पुलिस ने धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता, राजेश कुमार, कमल बिष्ट, दयाल नाथ, महिला कांस्टेबल गीता जोशी थे।