लालकुआं: नवीन पंत ‘नाभादास’ बने भारतीय चैतन्य पार्टी के युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

लालकुआं। यहां जगदीश होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय चैतन्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि भारतीय चैतन्य पार्टी युवा शक्ति को भक्ति मार्ग से जोड़ते हुए आदर्श समाज आदर्श प्रदेश व आदर्श राष्ट्र की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय चैतन्य पार्टी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए हरि नाम संकीर्तन के जरिए भारतीय चैतन्य पार्टी युवाओं को भक्ति मार्ग से जुड़ने की प्रेरणा दे रही है।

उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन के जरिए युवा शक्ति भारतीय चैतन्य पार्टी की विचारधारा से जुड़ते हुए धर्म एवं अध्यात्म का मार्ग अपना रही हैं। बीसीपी के सक्रिय रूप से राजनीति में उतरने के सवाल पर मधुसूदन दास जी ने कहा कि राजनीति को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि राजनीति के जरिए लोगों में सेवा भाव उत्पन्न हो उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति के अंदर सेवाभावी बनने का जुनून पैदा होगा तभी वह निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कुछ कर सकता है।
इस अवसर पर भारतीय चैतन्य पार्टी युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पंत नाभा जी दास ने अपने मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि जो भरोसा उन पर भारतीय चैतन्य पार्टी ने जताया है। उस पर वे सदैव खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी वे चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं इस पर मंथन चल रहा है। और यदि उन्हें लगेगा कि चुनाव लड़ना जरूरी है। तो इस पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है। नाभा दास जी ने क्षेत्र के युवाओं का आह्वान कर कहा कि वह समाज में अपनी सकारात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें इस अवसर पर दिनेश पंत पूरन चंद्र पांडे पूरन चंद्र पंत खीमा कपिल कृष्णा राठौर तरुण धामी विनय वर्मा धीरज पांडे दीपक पंत आदि लोग मौजूद थे।