लालकुआं: यहां रेलवे ठेका श्रमिक की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मुआवजा नहीं मिलने से नाराज परिजन बैठे धरने में, दी चेतावनी

लालकुआं। यहां रेलवे के सिग्नल विभाग में कार्यरत ठेका श्रमिक की टांडा क्रॉसिंग में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने उक्त ठेका श्रमिक का शव सिग्नल कार्यालय के सामने रखकर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा रेलवे के उक्त मृतक से संबंधित कार्यालय के समक्ष शव रखकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद स्थिति और विकराल हो गई।

वहां पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि रविवार की प्रात तक ठेकेदार द्वारा मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो शव को रेलवे ट्रैक के ऊपर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी विधायक नवीन दुम्का ने मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर आशुतोष पंत को भी दूरभाष पर दे दी है। मंडल रेल प्रबंधक ने क्षेत्रवासियों को आस्वासन दिया है कि उक्त ठेकेदार को मौके पर बुला कर मुआवजा दिलवाया जाएगा।

देर रात तक धरना स्थल पर विधायक नवीन दुम्का, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, कांग्रेसी नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, इमरान खान, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, संजीव शर्मा सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद थे। इधर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी के चौकी प्रभारी सहित सिविल पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।