लालकुआं: यहां बीच सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने बमुश्किल बचाई जान

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। यहां बीच सड़क पर चलती कार अचानक आग लग लगने से धू-धू कर जलने लगी। कार चालक ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचायी। बस कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर भस्म हो गयी।

रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम के डिपो संख्या 4 के सामने एक चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गयी। गनीमत रही कि कार सवार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने कूदकर अपनी जान बचा ली। कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। कार चालक ने बताया कि उसका नाम फारूख अली पुत्र शब्बीर अली निवासी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिसका बहेड़ी मे कार्य चल रहा है। कुछ दिन से उसकी कार मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर आज वह हल्द्वानी के कार सर्विस सेन्टर में कार को लेकर जा रहा था कि लालकुआँ के निकट डिपो नम्बर चार के पास पहुँचते ही कार में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता कार धू धू कर जलने लगी। जिसके बाद उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई ।