सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, बेघर हुए परिवारों के लिए आशियाना बनाने का दिया आश्वासन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिन्दुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय में आपदा पीड़ित ग्रामीणों की मांग पर सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने बेघर हुए 5 परिवारों को घर बनाकर देने का वादा किया है। जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने भी उस बात की पुष्टि की है।

शुक्रवार को क्षेत्र के समाजसेवी हरीश बिशोती के नेतृत्व में इंद्रानगर द्वितीय क्षेत्र में गोला नदी में आई बाढ़ से बेघर हुए ग्रामीणों का शिष्टमंडल सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण से मिला। जिन्होंने मिल प्रबंधन से उनके लिए घर बनाने की मांग की। जिस पर मिल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों को मानते हुए जल्द ही प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के बाद 5 फैब्रिकेटेड आवास बनाने का भरोसा दिया। जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ अधिकारी नरेश चंद्रा के नेतृत्व में मिल प्रबंधन ने मौके पर जाकर यथा स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान वहां पहुंचे प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद महाराज ने भी मिल अधिकारियों ने पीड़ितों के लिए घर बनाने में सहयोग को कहा। जिसपर मिल प्रबंधन ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही मकान बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। शिष्टमंडल में कई लोग मौजूद थे। मिल के बरिष्ट अधिकारी नरेश चंद्रा ने बताया कि जैसे ही प्रशासन भूमि उपलब्ध करा देता उसके तत्काल बाद 400 स्क्वायर फिट के पांच फेबिकेटिड आवास बना देगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

सेंचुरी ने 15 परिवारों को बांटा राशन लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल द्वारा शुक्रवार की साम को इंदा नगर सेकंड के 15 आपदा पीड़ित परिवारों को 1 माह का राशन वितरण किया। इस दौरान मिल प्रबंधन ने आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।